Bihar News: टीचर का सबसे बड़ा गुण है स्टूडेंट्स में ज्ञान की भूख जगाना। स्टूडेंट्स में शिक्षा, ज्ञान और संस्कार भरना। स्कूलों में अवेयरनेस सेशन और ट्रेनिंग प्रोग्राम ऑर्गनाइज़ करना। पढ़ाई के साथ-साथ स्टूडेंट्स की इंटेलेक्चुअल एबिलिटी को भी डेवलप करना।
यह बात मझौलिया के ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर डॉ. राजीव रंजन ने कही। वे ए.एच. होली मिशन स्कूल में प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन, मझौलिया ब्लॉक यूनिट की मंथली मीटिंग में बोल रहे थे। उन्होंने टीचर की भूमिका को पूरी तरह निभाया। उन्होंने टीचर्स को उनकी ड्यूटी के बारे में बताया, उन्हें मेहनत से काम करने की सलाह दी और उन्हें अपना ईगो छोड़ने की अपील की। उन्होंने उनसे सरकारी टीचर्स के साथ तालमेल बनाने की अपील की। मंथली मीटिंग की अध्यक्षता जुबैर आलम उर्फ मुन्ना खान ने की।
Also Read: मुंगेर में अपराधियों पर बड़ी कार्रवाई, सम्राट चौधरी का उपराध पर सख्त संदेश
उन्होंने गेस्ट्स का स्वागत किया और ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर (BDO) से अपने स्कूल की असेंबली में शामिल होने की रिक्वेस्ट की। एसोसिएशन के डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी अब्दुल्ला उर्फ अरशद शरहदी ने एसोसिएशन के एजुकेशनल कामों के बारे में डिटेल में जानकारी दी और गरीबों, बेसहारा और आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों की मदद करने की अहमियत पर ज़ोर दिया। उनके स्कूल में 25% बच्चों को फ्री एजुकेशन दी जाती है। उन्होंने आए हुए मेहमानों को शॉल और बुके देकर सम्मानित किया। ब्लॉक एग्रीकल्चर ऑफिसर अबुलैश अनवर ने प्राइवेट टीचरों से कहा कि वे पढ़ाई को बिजनेस से न जोड़ें। रिव्यू मीटिंग में एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट सूरज कुमार, ट्रेजरर सनत कुमार होत्री, शमशाद आलम, विजय यादव, अमरेश कुमार श्रीवास्तव, चंदन कुमार विवेक कुमार नीरज कुमार समेत एक्टिव मेंबर शामिल हुए।





