---Advertisement---

नवादा शिवनगर में 25 साल बाद नाली-गली निर्माण पूरा

On: December 28, 2025 5:14 PM
नवादा शिवनगर में 25 साल बाद नाली-गली निर्माण पूरा
---Advertisement---

Nawada News: नवादा शहर के वार्ड नंबर-4 अंतर्गत शिवनगर मोहल्ले के लोगों को बड़ी राहत मिली है। लगभग 25 वर्षों से अधूरा पड़ा नली-गली निर्माण कार्य अब पूर्ण होने की कगार पर है। लंबे समय से जलजमाव और आवागमन की समस्या झेल रहे मोहल्लेवासियों के लिए यह कार्य किसी बड़ी सौगात से कम नहीं है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, करीब 25 साल पहले शिवनगर मोहल्ले में घरों का निर्माण शुरू हुआ था, लेकिन बुनियादी सुविधाओं के अभाव में नाली और गली का कार्य कभी शुरू नहीं हो सका। हालात तब बदले जब वार्ड पार्षद के रूप में राजेश कुमार ने जिम्मेदारी संभाली।

Also Read: पटना में होमगार्ड जवान के घर हथियारों का जखीरा बरामद

मोहल्लेवासी रवि कुमार ने बताया कि वर्तमान वार्ड पार्षद के कार्यकाल में शिवनगर की लगभग सभी गलियों में नाली का निर्माण कराया गया है। इसके साथ ही स्लैब ढलाई का कार्य भी तेजी से पूरा किया जा रहा है, जिससे आने वाले समय में जलजमाव की समस्या से पूरी तरह निजात मिलेगी।

वार्ड पार्षद राजेश कुमार ने कहा कि बचे हुए कार्यों को भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा, ताकि मोहल्ले के लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने बताया कि वर्ष 2025 के अंत तक शिवनगर की सभी गलियों में नाली और स्लैब निर्माण का कार्य पूरा कर लिया जाएगा।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment