---Advertisement---

भारत का पहला टेली-रोबोटिक सर्जरी प्रोग्राम मुंबई में लॉन्च

On: December 24, 2025 6:07 PM
भारत का पहला टेली-रोबोटिक सर्जरी प्रोग्राम मुंबई में लॉन्च
---Advertisement---

Mumbai News: सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल (HNRFH), मुंबई ने धीरूभाई अंबानी ऑक्यूपेशनल हेल्थ (DAOH) और कम्युनिटी मेडिकल सेंटरम शुरू कर स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में ऐतिहासिक पहल की है। यह आधुनिक कार्यक्रम रिलायंस जियो की तेज, सुरक्षित और रियल-टाइम डिजिटल कनेक्टिविटी पर आधारित है।

दूरस्थ क्षेत्रों तक विशेषज्ञ सर्जरी की पहुंच:
इस नई व्यवस्था के तहत अब मुंबई में बैठे विशेषज्ञ डॉक्टर देश के अन्य शहरों और दूरदराज के अस्पतालों में रोबोटिक सर्जरी कर सकेंगे या वहां मौजूद सर्जनों को रियल-टाइम तकनीकी मार्गदर्शन प्रदान कर सकेंगे। इससे छोटे शहरों और ग्रामीण इलाकों के मरीजों को अपने ही क्षेत्र में उच्चस्तरीय सर्जिकल उपचार उपलब्ध हो सकेगा।

Also Read: BJP कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन ने तख्त पटना साहिब में टेका माथा

जामनगर में पहली सफल टेली-रोबोटिक सर्जरी:
कार्यक्रम के अंतर्गत पहली टेली-रोबोटिक सर्जरी गुजरात के जामनगर स्थित कम्युनिटी मेडिकल सेंटर में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। यह सर्जरी यूरोलॉजी-ऑन्कोलॉजी विभाग द्वारा की गई, जिसे भारत में टेलीमेडिसिन और रोबोटिक सर्जरी के क्षेत्र में एक अहम उपलब्धि माना जा रहा है।

स्वदेशी तकनीक से आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा:
स्वदेशी रोबोटिक सर्जरी सिस्टम और जियो के सुरक्षित डिजिटल नेटवर्क की मदद से सर्जरी के दौरान उच्च सटीकता और निर्बाध समन्वय संभव हुआ। यह पहल न केवल मरीजों को लाभ पहुंचाएगी, बल्कि जामनगर और आसपास के क्षेत्रों में कार्यरत मेडिकल टीमों के प्रशिक्षण और कौशल विकास में भी सहायक सिद्ध होगी।

इस अवसर पर एचएनआरएफएच के ग्रुप सीईओ डॉ. तरंग गियानचंदानी ने कहा कि उन्नत चिकित्सा सुविधाएं केवल महानगरों तक सीमित नहीं रहनी चाहिए। टेली-रोबोटिक सर्जरी के जरिए विशेषज्ञ सेवाएं अब जरूरतमंद क्षेत्रों तक पहुंच सकेंगी। वहीं जियो प्लेटफॉर्म्स के सीओओ अनीश शाह ने कहा कि मजबूत डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर दूरी को कम कर जीवनरक्षक इलाज को मरीजों के और करीब लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment