Barh News: मोकामा के घोसवरी थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे-33 पर इंडियन ऑयल के तेल टैंकर से डीजल और पेट्रोल चोरी के बड़े गिरोह का खुलासा हुआ है। घोसवरी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अंतरजिला गिरोह से जुड़े दो चोरों को सैकड़ों लीटर पेट्रोलियम पदार्थ के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
घोसवरी थानाध्यक्ष सत्यम तिवारी के अनुसार, सड़क किनारे स्थित एक नकली होटल की आड़ में वर्षों से तेल चोरी का अवैध धंधा चल रहा था। गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने मौके पर छापेमारी की, जहां टैंकर से तेल काटते हुए दो आरोपियों को पकड़ा गया।
Also Read: पटना साहिब में गुरु गोबिंद सिंह जयंती, अस्पताल का शिलान्यास
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गया जिला निवासी ललन कुमार और नालंदा जिले के दीपेंद्र कुमार उर्फ लालू कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके से डीजल और पेट्रोल से भरे कई गैलन जब्त किए हैं। बताया गया कि संबंधित तेल टैंकर बरौनी रिफाइनरी से नालंदा की ओर जा रहा था, इसी दौरान गोसाईं गांव के पास एनएच-33 पर खुलेआम तेल चोरी की जा रही थी।
फिलहाल घोसवरी पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इस गिरोह में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि इस अवैध कारोबार से जुड़े अन्य ठिकानों पर भी कार्रवाई की जाएगी।





