---Advertisement---

पटना में अरुण जेटली जयंती पर राजकीय समारोह

On: December 28, 2025 5:34 PM
पटना में अरुण जेटली जयंती पर राजकीय समारोह
---Advertisement---

Patna News: पटना के कंकड़बाग स्थित पीसी कॉलोनी के सेक्टर-ए पार्क संख्या-31 में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय अरुण जेटली की जयंती पर राजकीय समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्व. अरुण जेटली की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ कई वरिष्ठ मंत्री, सांसद, विधायक और गणमान्य लोग उपस्थित रहे। जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी, कृषि मंत्री रामकृपाल यादव, गन्ना उद्योग मंत्री संजय कुमार, सांसद रविशंकर प्रसाद सहित अन्य नेताओं ने भी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर स्व. जेटली को नमन किया।

Also Read: मोतिहारी में महिला की चाकू मारकर हत्या, आभूषण लूट

इसके अलावा विधायक संजीव चौरसिया, विधायक रत्नेश कुशवाहा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव, पूर्व विधायक अरुण कुमार सिन्हा, बिहार राज्य नागरिक परिषद के महासचिव अरविंद कुमार सहित कई सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ता भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

समारोह के दौरान सूचना एवं जन-संपर्क विभाग के कलाकारों द्वारा आरती-पूजन, बिहार गीत और देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गई, जिससे पूरा माहौल श्रद्धा और सम्मान से भर गया। वक्ताओं ने स्व. अरुण जेटली के योगदान को याद करते हुए उन्हें एक कुशल नेता और प्रखर वक्ता बताया।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment