---Advertisement---

वैभव सूर्यवंशी का शतक, पृथ्वी शॉ की पारी से रोमांचक जीत

On: December 2, 2025 5:13 PM
वैभव सूर्यवंशी का शतक, पृथ्वी शॉ की पारी से रोमांचक जीत
---Advertisement---

Syed Mushtaq Ali Trophy 2025: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में 2 नवंबर को खेला गया 64वां मुकाबला बेहद रोमांचक रहा, जहां कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में बिहार और महाराष्ट्र की टीमें आमने-सामने थीं। महाराष्ट्र ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया, लेकिन यह फैसला बिहार के सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी के तूफानी प्रदर्शन के आगे फीका पड़ गया।

वैभव सूर्यवंशी ने शुरू से ही आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए गेंदबाजों पर दबाव बनाए रखा। उन्होंने मात्र 61 गेंदों में 7 चौके और 7 छक्कों की मदद से 108 रनों की शानदार पारी खेली। सूर्यवंशी के इस शतक के दम पर बिहार की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 176 रनों का प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया।

Also Read: लोहिया स्वच्छ मिशन में बड़ा घोटाला? खरीदे गए उपकरण धूल खा रहे हैं

लक्ष्य का पीछा करने उतरी महाराष्ट्र की शुरुआत भी दमदार रही। टीम की ओर से कप्तान पृथ्वी शॉ ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 30 गेंदों में 11 चौके और 1 छक्का जड़कर 66 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। उनकी इस कप्तानी पारी ने महाराष्ट्र की जीत की नींव रखी और टीम ने यह मुकाबला पांच गेंद शेष रहते अपने नाम कर लिया।

गौरतलब है कि वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 की नीलामी में 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा था और उनके शानदार प्रदर्शन के चलते फ्रेंचाइज़ी ने उन्हें आईपीएल 2026 के लिए रिटेन भी कर लिया है। वहीं, पृथ्वी शॉ पिछले साल आईपीएल नीलामी में अनसोल्ड रहे थे, लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनकी लगातार शानदार फॉर्म उन्हें जल्द ही बड़ी लीग में वापसी दिला सकती है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment